जिला मंडी के सुंदरनगर में भाजपा के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला अध्यक्ष के चुनाव में सरकाघाट के दिलीप ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। वह पिछले दो कार्यकाल में लगातार जिला के महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं। जबकि करसोग के कमल कुमार, सुंदरनगर के बैरागी राम, नाचन के विनोद कुमार, सरकाघाट के केएस राणा और धर्मपुर के पवन और सुंदरनगर की निर्मला गौड को प्रदेश परिषद का सदस्य चुना गया है।
शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह सुंदरनगर के परिसर में आयोजित चुनाव में सांसद रामस्वरूप शर्मा, सुंदरनगर के विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश जम्वाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, सरकाघाट के विधायक कर्नल इंदर सिंह, करसोग के विधायक हीरालाल, सुंदरनगर जिला प्रभारी त्रिलोक जम्वाल, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नाचन के मंडल अध्यक्ष सोहनलाल, सरकाघाट की अध्यक्ष निशा देवी, करसोग के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, धर्मपुर के अध्यक्ष पूर्ण चंद्र ठाकुर, सुंदरगगर मंडल भाजपा के महामंत्री जितेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश नायक और महेंद्र ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने कहा कि जो जिम्मेवारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के मंडलों और नेताओं को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने जिला अध्यक्ष के पद पर उन्हें काबिज करने के लिए भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी नेताओं का आभार जताया है।