Follow Us:

22 फरवरी को आयोजित होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एसी टू डीसी डॉ मदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली के प्राधिकृत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शरीरिक दिव्यांगजन संस्थान के सहयोग से 22 फरवरी, 2020 को सुबह 10 बजे पुलिस मैदान धर्मशाला में एक दिवसीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर भारत सरकार की संचालित एडिप स्कीम के अन्तर्गत दिव्यांगजनों की सहायता हेतु सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। आज मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी तक सहायक उपकरण की सुविधा नहीं मिली है उन पात्र दिव्यांगजनों को एडिप स्कीम के अन्तर्गत सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त करने के लिए इस मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों ने पिछले तीन वर्षो से कोई सहायक उपकरण प्राप्त नहीं किया है, वे सम्बन्धित दस्तावेज शिविर में लेकर आएं ताकि उन्हें फ्री सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जा सके। पंजीकृत व्यक्तियों को आगामी शिविर में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा।

यह दस्तावेज लाना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। आय प्रमाण पत्र (मासिक 15,000/- रूपये से कम) जोकि तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो तथा 6 माह से पुराना नहीं होना चाहिए तथा सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए चिकित्सक का परामर्श आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पुलिस मैदान धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। जिन व्यक्तियों का अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है वे इस शिविर में आकर अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो दिव्यांग दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, वे शिविर से पूर्व लोक मित्र केन्द्र में अपना पंजीकरण करवायें और पंजीकरण दस्तावेज शिविर में लेकर उपस्थित हों ताकि उनका शिविर में उनका पंजीकरण किया जा सके

उन्होंने शिविर के बेहतर आयोजन के लिए जल शक्ति, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने का आह्वान किया। शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय संस्थान का उद्देश्य सभी आयुवर्ग के शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सेवा करना है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव ओपी शर्मा ने बैठक का संचालन किया।