जिला कुल्लू में विकलांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए तीन ग्राम पंचायतों में विकलांगता पहचान एवं पुनर्वास शिविर आयोजित करने जा रहा है। सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एसपी जसवाल ने बताया कि 24 फरवरी को पंचायत घर बड़ा भुईंन, 26 को पंचायत घर तेगूबेहड़ और 28 फरवरी को पंचायत घर बाराहार में शिविर लगाए जाएंगे।
इन शिविरों के दौरान विकलांग लोगों का चैकअप किया जाएगा औऱ उन्हें उपयुक्त सहायता उपकरणों की आवश्यकता का आकलन किया जाएगा। इसके अलावा विकलांगों से संबंधित विभिन्न पुनर्वास योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सहायक आयुक्त ने उक्त तीनों पंचायतों एवं इनके साथ लगते अन्य क्षेत्रों के दिव्यांगजनों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।