Mock drill at DC office : सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को आपदा से बचने के विभिन्न तरीके सिखाए गए। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों ने प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के कदमों की जानकारी दी। साथ ही, फायर संयंत्र का सही तरीके से उपयोग कैसे किया जाए, इसकी भी जानकारी दी गई।
दमकल विभाग के विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को बताया कि आपदा के दौरान किन सावधानियों को अपनाकर जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी समझाया कि आपदा में फंसे लोगों की मदद किस प्रकार की जानी चाहिए और किस तरीके से राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है।
एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आग्रह पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है, जिसमें कमांडेंट होमगार्ड द्वारा कर्मचारियों को आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की ड्रिल से कर्मचारियों की जागरूकता बढ़ती है और आपदा के समय उनके द्वारा सही कदम उठाए जा सकते हैं।