प्रदेश में एक बार फिर बारिश रफतार थाम ली है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात से ही मुसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और कुल्लू में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा जिलों में भी बारिश की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश के किन्नौर जिला में भी आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरु हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग सचिव मनीषा नंदा ने बताया कि विभाग की ओर से सभी जिलों में उपायुक्तों को पहले ही तैयार रहने को कहा गया है। वहीं लोगो को से अनुरोघ किया है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करने का निर्णय करे।