Follow Us:

आपदा प्रबंधन की टीम ने किया बिलासपुर का दौरा, बारिश से हुए नुकसान की बनाई रिपोर्ट

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की आपदा प्रबंधन टीम ने आज बिलासपुर का दौरा किया। यहां टीम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद टीम ने घुमारवीं के करयालग में भूस्खलन से तबाह हुए 7 घरों का जायजा भी किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया की केंद्र से आई आपदा प्रबंधन की टीम को बरसात से हुए जिले को नुकसान के संबंध में उन्होंने पूरी जानकारी दी है और केंद्रीय टीम द्वारा करयालग गांव का भी निरिक्षण किया गया है। बता दें कि केंद्र से आई आपदा प्रबंधन की टीम प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेगी और भारी बारिश से प्रदेशभर में हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी।