Follow Us:

शिक्षा मंत्री के आदेश की अवहेलना, 60 हजार से ज्यादा कर्मियों की ACR पैंडिंग

समाचार फर्स्ट |

शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी जिलों से शिक्षकों और गैर-शिक्षकों की एसीआर (एनुअल कंफीडैंशियल रिपोर्ट) नहीं भेजी जा रही है जबकि इस मामले पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हाल ही में शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में अधिकारियों की क्लास ले चुके हैं। इसके बाद भी जिलों में अधिकारी शिक्षा मंत्री के आदेशों की अवहेलना कर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

हालांकि इस दौरान विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेज प्रशासन और जिला के उपनिदेशकों को आदेश जारी किए गए थे। इसके लिए विभाग ने समय सीमा भी तय की थी लेकिन अभी तक विभाग को जिलों से शिक्षकों और गैर-शिक्षकों की एसीआर नहीं मिली है।

20 मार्च से पहले ACR रिपोर्ट निदेशालय भेजने के आदेश

इसके बाद अब विभाग ने कॉलेज प्रधानाचार्य और शिक्षा उपनिदेशकों को रिमाइंडर जारी किए हैं। इसके तहत उक्त अधिकारियों को 20 मार्च से पहले एसीआर सहित इसकी कंसोलिडेटिड रिपोर्ट बना कर निदेशालय भेजने को कहा है। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद भी यदि समय पर एसीआर नहीं भेजी गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इस समय विभाग में 60 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की एसीआर पैंडिंग पड़ी है।