शिमला के कोटखाई के बहुचर्चित गैंगरेप एडं मर्डर केस मामले में हिरासत में चल रहे आरोपी आशीष चौहान को जिला अदालत ने जमानत दे दी है। बीते शुक्रवार यानी 13 अक्तूबर को आरोपी आशीष चौहान को जिला अदालत ने जमानत दे दी है। इससे पहले आशीष चौहान की जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में 4 बार सुनवाई हो चुकी है।
लेकिन, हाइकोर्ट ने आशीष चौहान को जमानत देने से मना कर दिया था। सीबीआई की कई सैंपलों की जांच रिपोर्ट और स्टेटस रिपोर्ट देने की दलीलों के आधार पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 अक्तूबर तक के लिए टाल दी थी। लेकिन, इससे पहले ही जिला अदालत ने आशीष चौहान को जमानत दे दी है।
इस मामले में आशीष चौहान मुख्य आरोपी माना जा रहा था और 12 जुलाई से हिरासत में चल रहा था। माना जा रहा है कि 90 दिन से ज्यादा आरोपी को हिरासत में नहीं रखा जा सकता है साथ में आशीष चौहान को मेडिकल ग्राउंड पर भी जमानत दी गई है।