Follow Us:

हिमाचल के इस जिला को मिलेगा ‘स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड’

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के इस जिला को स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड मिलेगा। स्वच्छता के लिए देश भर में अपनी पहचान बना चुके कुल्लू जिला ने इस क्षेत्र में एक और मुकाम हासिल किया है। नगर परिषद कुल्लू में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाए गए स्वयं सहायता समूहों की एरिया लेवल फेडरेशन ‘अनुसंगी’ को भारत सरकार के स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है।

23 मार्च को नई दिल्ली में मिलेगा अवार्ड

यह अवार्ड देश भर में 2017-18 में स्वच्छता में उत्तम काम करने वाली फेडरेशन को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा। नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि ‘अनुसंगी’ को यह अवार्ड 23 मार्च 2018 को नई दिल्ली में दिया जाएगा।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक संदीप मिन्हास ने बताया कि कुल्लू शहर में 95 स्वयं सहायता समूह और आठ एरिया लेवल फेडरेशन बनाए गए हैं। ये सभी कुल्लू को देश में सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को ‘अनुसंगी’ की प्रधान केकती देवी, सचिव रोमा और मिशन के प्रबंधक दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।