Follow Us:

नाहन में पीएमश्री स्कूलों के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर

|

PM-SHRI Schools Sirmaur; सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पीएमश्री स्कूलों के छात्रों के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 14 पीएमश्री स्कूलों से 120 छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सिरमौर, रमन कुमार मीणा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा मोहिराम चौहान ने जानकारी दी कि सिरमौर जिले में कुल 14 पीएमश्री स्कूल संचालित हैं, जिनमें 11 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं और 3 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए सांस्कृतिक, शैक्षणिक, और तकनीकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ डिजिटल टेक्नोलॉजी और कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को डिजिटल तकनीक और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उनके आत्मविश्वास और कौशल में वृद्धि हुई।