45 साल की उम्र पूरी कर चुकी शिमला की रहने वाली दो बच्चों की मां दिव्या मंगला ने 11 जनवरी को लुधियाना में हुई "सुपरस्टार मॉम ऑफ पंजाब" की प्रतियोगिता में विनर का खिताब जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिव्या मंगला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और उनके पति भी सरकारी अधिकारी हैं। दिव्या मंगला का बचपन से ही मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का सपना था।
दिव्या मंगला ने बताया कि इस खिताब को जीतने में उन्हें उनके पूरे परिवार का सहयोग रहा है अगर परिवार वालों ने उनका साथ नही दिया होता तो वे आज इस खिताब को नही जीत पाती।प्रदेश की माताओं को दिव्या मंगला ने संदेश दिया है कि अपने बच्चों को संभालने के साथ अपने सपने भी पूरे करने चाहिए।
वहीं, दिव्या मंगला 1998 में विंटर कार्निवल में विंटर क़वीन का खिताब भी जीत चुकी हैं।1999 में स्टार टीवी के स्टार मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिमाचल से एकलौती प्रतिभागी थी। दिव्या मंगला सन 2000 में मिस हिमाचल भी रह चुकी हैं। दिव्या मंगला ने आने वाले समय में स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ने की बात भी कही है।