प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बैच वाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। जिला स्तर पर करवाई की जा रही है। काउसलिंग से दिव्यांग अभ्यार्थी परेशान हो रहे हैं और सरकार शिक्षा विभाग से एक जगह काउसलिंग करवाने की गुहार लगाई है। सोमवार को शिमला कार्यालय के तहत जेबीटी के दिव्यांग श्रेणी के आठ पदों को बैच वाइज भरने के लिए काउसलिंग हुई जिसमे प्रदेश भर से दिव्यांग पहुंचे थे।
दिव्यंगो का कहना है कि पहले ही वे चलने फिरने में असमर्थ हैं और काउसलिंग के लिए कई जिलों में भटकना पढ़ता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री से एक जगह पर ही काउसलिंग करवाने की गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
दिव्यांग अभ्यार्थी सुनील तोमर का कहना है कि जेबीटी की काउसलिंग स्टेट कैडर पर होनी थी और इसे एक जगह करवाई जानी चाहिए क्योंकि दिव्यांग व्हील चीयर पर पहुंच रहे हैं। एक दो सीटों के लिए उन्हें जिलों में भागना पढ़ता है। बसों में तो दिक्कत करके पहुंचे है और कार्यालयों में भी मुश्किलें आती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों को चार पर्तिशत कोटा भी नहीं दिया जा रहा है और बेक्लोंग भी नहीं भरा जा रहा है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि एक ही जिला में दिव्यंगो के लिए काउसलिंग करवाई जाये।