Follow Us:

‘अवैध होटलों-गेस्ट हाउसों को बंद नहीं किया तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा’

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल पर्यटन व्यवसाय एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में बिना पंजीकरण के चल रहे होटलों और गेस्ट हाउसों को बंद करे। अगर बिना पंजीकृत होटलों और गेस्ट हाउसों को बंद नहीं किया गया तो होटल व्यवसायी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

कौशल ने कहा कि शिमला शहर में करीब 500 होटल ही पंजीकृत हैं। लेकिन ऑनलाइन में इनकी संख्या 2000 से अधिक है। यानी कि 1500 से ज्यादा होटल अवैध रूप से चल रहे हैं। इस कारण पंजीकृत होटल मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

साथ में सरकार को भी इससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है। क्योंकि ऐसे अवैध होटल पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत नहीं है जिस कारण यह होटल मालिक सरकार को टैक्स भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले पर सरकार को कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए हैं। लेकिन सरकार ने आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।