ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से दोबड़ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के सिलसिले में आज शिमला में मिला। मंत्री वीरेंद्र कंवर को बताया कि दोबड़ के दो वार्डों को ग्राम पंचायत पुरोइयां में मिलाने का प्रस्ताव है, जो क्षेत्र के हित में नहीं है। उन्होंने इन वार्डों को पुरोइयां पंचायत में मिलाने का विरोध करते हुए पंचायती राज मंत्री से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।
वीरेंद्र कंवर ने दोबड़ के प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। क्षेत्र की मांग के अनुसार ही इन दोनों वार्डों को रायपुर पंचायत के साथ ही रखा जाएगा। कंवर ने बताया कि जल्द ही भट्टियां वाया लोअर दोबड़ सड़क का शिलान्यास भी होने जा रहा है। लगभग 6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। विधानसभा के मॉनसून सत्र के बाद सड़क का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने दोबड़ में एक वर्षा शालिका और सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी पैसा स्वीकृत किया, जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने उनका धन्यवाद किया।