जिला मंडी में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी एट नेरचौक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। पहले यहां कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल सीजेरियन डिलिवरी करवाई गई जिसके बाद दो अन्य कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सामान्य डिलिवरी करवाई गई। यह कारनामा करने वाला यह प्रदेश का इकलौता कॉलेज था। अब इसी कॉलेज के डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव युवक की उंगली की सफल सर्जरी करने का नया रिकॉर्ड भी बना लिया है।
हमीरपुर जिला के 17 वर्षीय युवक की उंगली में चोट लगी थी और उंगली की हड्डी टूट गई थी। युवक कोरोना पॉजिटिव था इसलिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर वालों ने इसे सर्जरी करवाने के लिए नेरचौक रैफर कर दिया। पिछले कल इस युवक को नेरचौक लाया गया। जहां आज डॉ लोकेश, डॉ अपूर्वा और स्टाफ नर्स शैलजा ने युवक की उंगली की सफल सर्जरी को अंजाम दिया।
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ जीवानंद चौहान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सफल सर्जरी करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।