प्रदेश में चुनाव आयोग के आदेश पर सभी जिलों के DPRO बदल दिए गए है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के DPRO संजय सूद को बिलासपुर भेजा गया है. जबकि कुलदीप कुमार को बिलासपुर से I&PR शिमला लगाया गया है.
वहीं, मंडी से सचिन को कांगड़ा DPRO, जबकि कांगड़ा से विनय शर्मा को मंडी लगाया गया है. अरुण पटियाल को ऊना से बदलकर DPRO शिमला लगाया गया है. मीना बेदी को हमीरपुर से ऊना भेजा गया है. अनिल गुलेरिया I&PR शिमला से DPRO हमीरपुर होंगे.
सुभाष चंद को केलांग से चम्बा भेजा गया है. जबकि खेम चंद चम्बा से उनकी जगह जायेंगे. सिंपल सकलानी सिरमौर से किनौर भेजे गए है. उनकी जगह कुल्लू से प्रेम लाल को सिरमौर लगाया गया है. जबकि किनौर के DPRO नरेंद्र कुमार को कुल्लू भेजा गया है.



