Follow Us:

अमरोह स्कूल में पारितोषिक समारोह, नशे के खिलाफ बच्चों ने ली शपथ

|

 

Amroh School Annual Prize Ceremony: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरोह का वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसिपल राकेश वर्मा, एसएमसी प्रधान संजय कुमार और स्टाफ ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खासकर नशे के खिलाफ और लड़कियों के शोषण जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित लघु नाटिकाओं ने सबका ध्यान खींचा और दर्शकों ने बच्चों की खूब सराहना की।

मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यापक बदलाव लाए जा रहे हैं। 3000 शिक्षकों की नियमित भर्ती कर शिक्षा क्षेत्र में नई शुरुआत की गई है। साथ ही, सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई और बच्चों के पसंदीदा यूनिफॉर्म की सुविधा देकर शिक्षा में गुणवत्ता और समानता को प्राथमिकता दी जा रही है।

डॉ. वर्मा ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को स्कूल की सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि वे अपने दोस्तों को भी इस बुराई से बचाएं।

समारोह में पुरुषोत्तम कालिया, तेजनाथ, तेज रतन चंद डोगरा, प्रधान राजकुमार, कैप्टन विक्रम, पूर्व प्रधान वीणा देवी, स्नेहा शर्मा, राजेश कुमार और ग्राम पंचायत अमरोह के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।