Follow Us:

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र वासी इस बार करेगें निर्णायक फैसला: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

|

हमीरपुर: इस बार हमीरपुर विधान सभा के क्षेत्र वासी अपना मत प्रयोग करने में निर्णायक फैसला करेगें। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र में की गई अघार के कोठी गांव के अलावा जरल, गौटा, सनेड़, फाफण, दरोडला, चौतरा, पांडवीं, मैड़, जिंझकरी, बदुरड़ा, लुडरी, जाहन्वीं में नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को क्षेत्र की जनता ने अपना कीमती वोट देकर विधानसभा भेजा था, उसी ने जनता के वोटों की कीमत को नहीं समझा। अब इस उपचुनाव में यही वजह बन रही है कि अनेक लोग मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने हमीरपुर में काम नहीं करवाए। जबकि मुख्यमंत्री ने उस बस अड्डे का निर्माण उपयुक्त बजट का प्रावधान कर शुरू करवाया जिसकी आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रखी थी और अगली भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक इस कार्य को शुरू नहीं करवा पाए।

उन्होंने कहा कि जिस जिला से मुख्यमंत्री होते है वो जिला आन, बान व शान से भर जाता है। उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री की पीठ पर छुरा घोपने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। निर्दलीय रहे विधायक युवाओं को धनबल से गुमराह करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वे गुमराह होने के बजाय कांग्रेस का दामन थाम रहे है। इसी कड़ी में अघार पंचायत के गांव कोठी निवासी रॉकी धीमान पुत्र देवराज कई वर्षों से भाजपा के कार्यकत्र्ता बन कर काम करते रहे, लेकिन धनबल एवं जनबल की लड़ाई में उन्होंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है कि इस लड़ाई में वे मुख्यमंत्री के साथ चलेगें। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं अन्य कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।