Follow Us:

डा. राधा कृष्णन राजकीय मैडीकल कॉलेज हमीरपुर की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित

कमल कृष्ण |

डा. राधा कृष्णन राजकीय मैडीकल कॉलेज हमीरपुर की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक कॉलेज के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान की अध्यक्षता में मैडीकल कॉलेज के सम्मेलन हाल में आयोजित की गई,  जिसमें कमेटी के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। गत माह आयोजित की गई  एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार  मैडीकल कालेज के सभी प्रशासनिक और शैक्षिक खंडों, अस्पताल और होस्टलों में विभिन्न स्थानों पर एंटी रैंगिग से संबंधित साईनेज स्थापित कर लिए गए हैं। इन साईनेज बोर्डों पर एंटी रैगिंग अधिनियम से संबंधित प्रावधान,  हिदायतें और संपर्क सूचनाएं प्रकाशित कर दी गई हैं।  

कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष के एमबीबीएस छात्रों से उनके माता-पिता या संरक्षक द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एंटी रैगिंग  शपथपत्र लेना सुनिश्चित किया जाए। विशेषकर प्रथम साल के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के होस्टलों में एंटी रैगिंग अधिनियम के प्रावधानों को लेकर साईनेज  और साईरन आदि की स्थापना की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त चौबीस घंटे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं। हर महीने एंटी रैगिंग दस्तों का गठन सुनिश्चित किया जाए। सत्र के  शुरू के महीनों में मैडीकल कॉलेज, अस्पताल और छात्रावास  परिसर में नियमित रूप से  पुलिस गश्त लगाई जाए।  मैडीकल कॉलेज, अस्पताल, होस्टल और जरूरत के अनुसार अन्य स्थानों पर  सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कर लिए गए हैं।  तुरंत कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को कोई भी विभाग 112 नंबर पर किसी भी समय जानकारी दे सकता है।

एंटी रैगिंग कमेटी की अगली मासिक बैठक 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि होस्टल में कार्यरत स्टाफ और वर्कर्ज का नियमित रूप से मैडीकल चैकअप किया जाएगा।  पुलिस और एमसी से उनके पहचान पत्र की पुष्टि और सत्यापन को भी अनिवार्य बनाया गया है। फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्रों को साईकॉलोजिस्ट द्वारा जागरूक किया जाएगा। मासिक आधार पर एंटी रैगिंग दस्तों का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीटीए, सीएसए और मैंटरिंग सैल गठित करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया।