Follow Us:

डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

|

Dr. Radhakrishnan Medical College Sports: डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बडू स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के परिसर में किया गया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. रमेश भारती रहे।

डा. रमेश भारती ने कहा कि मेडिकल छात्रों के लिए शिक्षा सर्वोपरि है, लेकिन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि खेलों के दौरान मस्तिष्क में डोपामाइन, नॉरएड्रेनालाईन और सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होते हैं जो मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही खेल अनुशासन, टीम वर्क और विपरीत परिस्थितियों में डटे रहने की क्षमता सिखाते हैं।

प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के इंडोर और आउटडोर परिसर में खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड और चेस जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मेडिकल कालेज प्रबंधन ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।