Follow Us:

डॉ. साधना ने किया सूरजकुंड मेले का दौरा, प्रदेश से आए कलाकारों-शिल्पकारों का जाना कुशलक्षेम

पी.चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर ने बुधवार को सूरजकुंड मेले में पहुंची। उन्होंने मेला परिसर में हिमाचल प्रदेश के सूचना केंद्र का दौरा किया। साथ ही हिमाचल प्रदेश से आए कलाकारों व शिल्पकारों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने मेला परिसर में विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया और मेले की तैयारियों को लेकर प्रशंसा जाहिर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला पूरे भारत का चित्रण करता है। शिल्पकारों और कलाकारों को यहां अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मौका मिलता है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश को थीम स्टेट का दर्जा मिला है और यह खुशी की बात है कि हिमाचल की कला-संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच मिला है। उन्होंने इतने बड़े आयोजन को लेकर हरियाणा सरकार की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने मुख्य चैपाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में उज्बेकिस्तान, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के शिमला व मंडी के लोकनृत्यों का प्रदर्शन हुआ। हरियाणा सरकार व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने डा. ठाकुर का सूरजकुंड पहुंचने पर स्वागत किया।