कांगड़ा के फतेहपुर में एक ड्राफ्ट्समैन ने 12000 के लिए अपना ईमान बेच दिया। फतेहपुर में तैनात मृदा संरक्षण विभाग के जूनियर ड्राफ्ट्समैन विवेक कुमार को धर्मशाला विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
बता दे कि आरोपी ने सब्सिडी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। वही कांगड़ा के एसपी विजिलेंस बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने रघुवीर सिंह की 1 लाख 10 हजार की सब्सिडी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत अनिल ने विजिलेंस टीम को की थी।
अनिल बोरवेल कंपनी में काम करता था और रघुवीर सिंह का बोरवेल इन्होंने लगाया था। फिलहाल बिजनेस की टीम ने आरोपी विवेक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।