Drang Student Welfare Association: मंडी जिले के द्रंग छात्र कल्याण संघ का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में हितेश ठाकुर मुख्य अतिथि और प्रदीप ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। संघ के सदस्यों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की थाप पर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, जिनमें बाखली नाटी, बान्ठणा और वाद्य यंत्र नाटी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
लोकप्रिय गायक रमेश ठाकुर की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी कला का परिचय दिया। मुख्य अतिथि हितेश ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने द्रंग छात्र कल्याण संघ की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
संघ के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने संघ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ललित ठाकुर, योगेश वर्मा, डेवीना ठाकुर, टेकचंद ठाकुर, चंदन ठाकुर, भानु प्रताप ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, रविंद्र सिंह और रमेश चंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।



