सुंदरनगर शहर में बुधवार को पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सुंदरनगर के अधिषाशी अभियंता रजत शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर शहर में 35-40 वर्ष पुरानी राईजिंग मेन पाईप को बदलने का कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पुरानी राईजिंग मेन पाईप को बदल दिया गया है और नई पाईप लाईन की टेस्टिंग व ज्वाइंटिग के लिए एक दिन का समय लगेगा।
रजत शर्मा ने कहा कि नई पाईप लाईन की टेस्टिंग व ज्वाइंटिग के कारण सुंदरनगर शहर में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस कार्य को लेकर सहयोग करने की अपील की है।