<p>विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मरहूं में पौने तीन करोड़ की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्धघाटन किये। लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह हलके का समग्र और संतुलित विकास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुलाह हलके में विकास की गति बढ़ाने के लिये 14 नई पंचायतों का गठन भी किया गया है। परमार ने आज आज मरहूं में सात लाख की लागत से पंचायत घर के विस्तार कार्य, 8 लाख से अप्पर मरहूं से लोअर मरहूं कूहल, साढ़े चार लाख से बनी पंचवटी वाटिका, दो-दो लाख से बने सामुदायिक भवन फस्टा और डुगली और साढ़े चार लाख से बने सामुदायिक भवन सूरी का लोकार्पण किया।</p>
<p>विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह हलके में हर घर को नल से जल और खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने का कि जल जीवन मिशन में कुरल, सिहोटू और मरहूं पंचायत के लिए भी 2 करोड़ 44 लाख से पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना का शिलान्यास करने के उपरांत कहा कि इससे इन तीनों पंचायतों की लगभग 4 हजार लोग लाभान्वित होंगे और 494 परिवारों को नए निःशुल्क नल के कनेक्शन दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में ट्यूबवेल से शुद्धपेयजल उपलब्ध होगा और क्षेत्र की सभी पुरानी पाइपों को भी बदल दिया जायेगा।</p>
<p>उन्होंने कहा कि मरहूं पंचायत में सुलाह हलके के महवत्पूर्ण कार्यालय बीडीओ, कृषि, बागवानी और सीडीपीओ जैसे प्रमुख कार्यालय दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी गौरव की बात है कि जिला कांगड़ा को पहली पंचवटी वाटिका बनाई गई है और सुलह हलके के 14 स्थानों पर भी पंचवटी वाटिका बनाई जा रही हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए खण्ड विकास कार्यालय सुलह को जिला में दूसरे स्थान पर रहने की बधाई दी। </p>
Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…
हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…
CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…
Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…
Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…
Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…