प्रदेश में इस बार सर्दियों के मौसम में बारिश और बर्फबारी कम ही हुई है। हिमाचल के निचले और मध्यवर्ती जिलों में कम बारिश से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वर्षा पर निर्भर किसानों को गेंहू की फसल बारिश न होने के कारण सूख गई है जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी तक सर्दी के मौसम में 58 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2002 में इससे काफी कम बारिश हुई थी। तीन चार साल के अंतराल के बाद इस तरह का स्पेल आता है जब कम बारिश रिकॉर्ड की जाती है। प्रदेश में इस बार बर्फबारी और बारिस कम होने से किसान बागवान चिंता में है। हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में अच्छी बारिश बर्फबारी हुई है लेकिन प्रदेश के निचले इलाकों में वर्षा पर निर्भर किसानों की चिंता बढ़ गई है।