मनाली-नग्गर वामतट मार्ग के अलेउ पुल पर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। पीडब्लूडी विभाग मनाली 14 सितंबर से 21 सितंबर तक इस पुल का मरम्मत करने जा रहा है। पीडब्लूडी विभाग ने इस पुल का आधा मरम्मत का काम गर्मियों में कर लिया था लेकिन आधा बाकी रह गया था। वामतट के अलेउ, प्रीणी, शुरू, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर में होटलों की संख्या अधिक होने से इस पुल पर पर्यटक वाहनों का बोझ भी बढ़ा है। पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित जनमंच में लोगों ने सरकार के समक्ष पुल की दयनीय हालत को सुधारने की मांग उठाई थी।
मंत्री गोविंद ठाकुर ने मौके पर ही पीडब्लूडी विभाग को पुल की हालत सुधारने के निर्देश दिए थे। पीडब्लूडी विभाग ने वशिष्ठ, प्रीणी, जगतसुख, गोजरा, सॉयल और नग्गर पंचायत प्रधानों को भी सूचित कर दिया है। पीडब्लूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का आधा कार्य शेष रह गया है। 14 से 21 सितंबर तक काम चलने के कारण सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने सभी लोगों और पर्यटकों से सहयोग की बात कही है।