Follow Us:

राष्ट्रपति दौरे के चलते MA, BA, LLB परीक्षा के लिए केंद्रों में बदलाव

पी.चंद | Updated :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के चलते विश्वविद्यालय ने 16 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्नातकोत्तर स्तर और बीएएलएलबी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। इस संबंध में अधीसूचना जारी कर दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये परिवर्तन केवल 16, 17 और 18 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए ही लागू रहेगा। इसलिए सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे इन तिथियों को नए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दें। जबकि 19 सितंबर के बाद होने वाली उपरोक्त सभी परीक्षाएं अपने पुराने परीक्षा केंद्रों में ही यथावत चलेंगी।

इन परीक्षाओं के केंद्रों में हुआ बदलाव-

MA (राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास और समाजशास्त्र) के एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव हुआ है। अब इन परीक्षाओं के लिए यू आई टी समीप पुलिस चौकी लोअर समरहिल शिमला में सेंटर बनाया गया है।

वहीं, BA, LLLB और MA हिंदी के पेपर के लिए विश्वविद्याल मॉडल स्कूल समहिल शिमला में सेंटर बनाया गया है।