हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली के धुएं से पहाड़ों की आवोहवा दूषित हो रही है। एक ओर जहां इससे प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं पहाड़ों पर धुंध भी छाने लगी है। पहाड़ों की रानी शिमला में धुंध नज़र आ रही है जो मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली की वजह से मानी जा रही है। हिमाचल के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से पराली का धुंआ हवाओं के साथ पहाड़ों पर पहुंच रहा है जो पहाड़ों में प्रदूषण फैला रहा है। हिमाचल में पिछले लगभग एक माह से अच्छी बारिश नहीं हुई है नतीजा ये धुंआ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। मैदानी इलाकों में जलाई जा रही पराली का प्रदूषण हवाओं से पहाड़ों की तरह आ रहा है जिससे राजधानी शिमला में भी धुंध नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा। शर्दियों का मौसम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू हो गई है और केलांग में तापमान 3 डिग्री पहुंच गया है।