प्रदेश सरकार द्वारा शराब की कीमतें कम करने के फ़ैसले के खिलाफ DYFI मुखर हो गई है। DYFI ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस फैसले का विरोध किया और निर्णय वापस न लेने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। DYFI के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने कहा की एक ओर जंहा प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ सरकार शराब की कीमतें कम कर युवाओं को नशे में धकेलने में लगी है।
DYFI ने सरकार से बेरोजगारी रिजिस्टर बनाने को मांग कर रहा जिससे बेरोजगारों की संख्या का पता चल सके। इसके अलावा DYFI ने छात्रों के लिए लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रखने ,फीसें कम करने की मांग की है जिस पर सरकार गौर नहीं कर रही हैं।
वहीं, DYFI ने एनआरसी और सीएए लागू करने का भी विरोध किया और केंद्र सरकार पर देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने के आरोप लगाए। केंद्र सरकार संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने का काम कर रही है जिसका DYFI विरोध करती है।