हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार भूकंप के झटके राजधानी शिमला के पास महसूस हुए. रात को भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार रात हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र शिमला से 25 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार रात 10:02 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
हिमाचल में इस महीने 23 दिन में 11 बार भूकंप आ चुका है. शिमला में सबसे अधिक 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. किन्नौर में 3 बार, चंबा में 2, मंडी और कांगड़ा में एक-एक बार भूकंप आया है. 15 नवंबर को हिमाचल में एक दिन में दो जिलों में भूकंप आया था. अहम बात है कि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी.