हिमाचल प्रदेश में काफी समय से भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। कभी किन्नौर तो कभी चंबा… ये दोनों जिला इन दिनों रडार पर चल रहे हैं और यहां आए दिन भूकंप की बात सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किये गये है।
सुबह क़रीब 7 बजकर 17 मिनट में पर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, जिसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई है। फिलहाल लोगों को इसका ज्यादा पता तो नहीं चला, लेकिन कुछ एक लोग सहमे जान पड़े और अपने घरों के बाहर खड़े नज़र आए। आपको बता दें कि किन्नौर ऊपरी पहाड़ी इलाकों में से एक है और यहां बड़ी-बड़ी पहाड़ियों के बीच लोग बसते हैं। अक्सर यहां भूकंप के झटके से अब लोग भी दहश़त में हैं।