हिमालचल प्रदेश में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच चंबा में सुबह 5.54 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। बरहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
वहीं, सुबह सवरे आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया । लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि चंबा में इससे पहले भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस होते रहते हैं।