Follow Us:

लाहौल स्पीतिः काजा खंड में ईज ऑफ लिविंग सर्वे का कार्य किया समाप्त

पी. चंद, शिमला |

लाहौल स्पीति के काजा खंड में  ईज ऑफ लिविंग सर्वे का कार्य सबसे पहले समाप्त कर लिया है। फरवरी माह में इस सर्वे को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें खंड विकास अधिकारी नियोन धैर्य शर्मा मौजूद रहे थे। 15 फरवरी से ईज ऑफ लिविंग सर्वे का कार्य वांछित हाउसहोल्ड के हर घर-घर में जाकर शुरू हुआ। स्पीति की 13 पंचायतों में पंचायत सचिवों ने घर-घर जाकर इस सर्वे का कार्य पूरा किया।  4 मार्च तक सभी पंचायतों में कार्य संपन्न किया गया।

8 मार्च तक प्रदेश में काजा खंड को छोड़कर किसी भी खंड ने इस सर्वे का कार्य पूरा नहीं किया था। काजा खंड के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिलाधीश लाहौल स्पीति सहित आला अधिकारियों ने की खंड विकास अधिकारी पंचायत सचिवों को बधाई दी है। खंड विकास अधिकारी धैर्य शर्मा ने कहा कि काजा खंड की सभी पंचायतों में बर्फबारी के कारण ईज ऑफ लिविंग सर्वे करने में काफी दिक्कतें पेश आई।

लेकिन फिर भी पंचायत सचिवों ने निर्धारित समय से पहले ही इस कार्य को समाप्त कर दिया। 31 मार्च तक सर्वे के अंतिम तिथि रखी गई थी। लेकिन काजा खंड की सभी पंचायतों में कार्य 4 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। इस सर्वे में गैस कनेक्शन बिजली पानी इंश्योरेंस आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

प्रश्नावली के अनुसार ही सवाल पूछे जाते हैं। इसके साथ ही कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में कितना सुधार हुआ हुआ है । सभी पंचायत सचिव बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्य को निर्धारित समय से पहले करके एक मिसाल स्थापित की है।