Categories: हिमाचल

द्रंग और गुम्मा नमक खाने तीन माह में होगी आरम्भ: राम स्वरूप शर्मा

<p>लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में द्रंग और गुम्मा में सॉल्ट प्रोडक्शन से जुड़े विभिन्न मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग में शिमला से प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह, दिल्ली से संयुक्त सचिव भारत सरकार राधा, हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटिड के सीएमडी कमलेश, सॉल्ट कमिश्नर उदय, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर के अलावा प्रदेश और भारत सरकार के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने अपने विचार सांझा किए।</p>

<p>सांसद राम स्वरूप ने कहा कि द्रंग और गुम्मा में सॉल्ट प्रोडक्शन से जुड़ी खानों को दोबारा तीन माह के भीतर आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुम्मा का नमक गुणों से भरपूर है और शुरूआती दौर में इन खानों में उत्पादान 10 से 12 टन तक किया जाएगा और धीरे-धीरे इन खानों की क्षमता एक हजार टन तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन के उपरांत इसका निर्यात देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 से इन खानों को दोबारा आरम्भ करने के लिए मैं प्रयत्न करता रहा और आज यह सपना पूरा हो रहा है। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(7571).jpeg” style=”height:90px; width:743px” /></p>

<p>उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन खानों के लिए साढ़े तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की थी जिससे इन खानों में कार्य आरम्भ किया गया था। परन्तु किन्हीं तकनीकी कारणों से इन खानों को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा हिन्दूस्तान सॉल्ट लिमिटिड को इन खानों को पुनः आरम्भ करने के लिए हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा इन खानों के आरम्भ होने से यहां के स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।</p>

<p>अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह ने आश्वासन दिया कि इन खानों को पुनः आरम्भ करने के लिए उद्योग विभाग की ओर से सभी औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा ताकि इन खानों के संचालन में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि खानों के संचालन बारे समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी।</p>

<p>हिन्दूस्तान सॉल्ट लिमिटिड के सीएमडी कमलेश ने बताया कि कम्पनी के पास गुम्मा और द्रंग में लगभग 133 एकड़ भूमि लीज पर है जिस पर दोबारा सॉल्ट प्रोडक्शन का कार्य आरम्भ किया जाएगा।वीसी के माध्यम से उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने नमक उत्पादन के उपयोग में लाई जाने वाली जमीन की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में सभी कार्यों को मुस्तैदी के साथ निपटाया जाएगा।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

5 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

5 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

6 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

6 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

7 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

7 hours ago