चुनाव आयोग ने कांगड़ा की फ्लाइंग स्कॉड टीम में शामिल एक आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई की है। सही जांच होने पर आयोग ने इस अधिकारी को अपनी टीम से बाहर कर दिया है। आरोपी अधिकारी पर किसी मामले को लेकर कृषि निदेशालय ने चार्जशीट तैयार की थी और उसकी जांच के लिए अधिकारी की भी तैनाती हो चुकी थी।
दरअसल, आयोग ने किसी मामले के आरोपी अधिकारी एपीएमसी के सचिव राजेश डोगरा को अपनी विशेष टीम में शामिल कर रख़ा था। हालांकि, डोगरा के खिलाफ पहले ही विभागीय जांच चल रही थी, लेकिन मामले से बेख़बर आयोग ने अधिकारी को टीम में रख़ लिया था। लेकिन जब पूरी बात खुली तो आयोग ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को टीम से बाहर कर दिया है।