Follow Us:

आर्थिक सर्वेक्षण को जयराम ठाकुर ने बताया ‘विकसित भारत 2047’ का आधार : नितिन नबीन से मुलाकात, हिमाचल व संगठन पर हुई चर्चा

➤ आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को ‘विकसित भारत 2047’ का आधार बताया
➤ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट, संगठन व हिमाचल पर चर्चा
➤ कनेक्टिविटी, पर्यटन और एमएसएमई से हिमाचल में रोजगार अवसर बढ़ने का दावा


पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य, आगामी संगठनात्मक गतिविधियों और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

भेंट के बाद जयराम ठाकुर ने संसद में पेश केंद्रीय आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को प्रधानमंत्री के नेतृत्व और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को दिशा देने वाला दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत की तेज आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय स्थिरता नीतिगत निरंतरता का परिणाम है।

ठाकुर के अनुसार, पिछले एक दशक में पूंजीगत व्यय में वृद्धि से बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है, जिसका लाभ हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में कनेक्टिविटी और पर्यटन को हुआ है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

उन्होंने डिजिटल इंडिया, पीएलआई योजना और एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहन को दीर्घकालिक विजन का हिस्सा बताया। साथ ही बैंकिंग क्षेत्र की मजबूती और मुद्रास्फीति नियंत्रण का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्थिक संतुलन बनाए रखने के प्रयास दिखाई देते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सर्वेक्षण आगामी बजट की दिशा तय करने के साथ 2047 तक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत करता है, जिसमें हिमाचल अपनी जल-विद्युत क्षमता, जैविक खेती और पर्यटन के माध्यम से योगदान देने की क्षमता रखता है।