Follow Us:

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में ईडी ने की छापेमारी

desk |

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के सोलन में सेंट्रल इनवेस्टीगेशन ऐजंसी ईडी ने छापेमारी की है।
ईडी ने हिमाचल के सोलन जिले सहित पंजाब, हरियाणा के 18 ठिकानों पर दबिश दी है।
ईडी ने यह कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़े करफ्शन के मामले को लेकर की है।

हिमाचल के सोलन में अभी ईडी का कार्रवाई चली हुई है। सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार, यह जांच मनी लॉन्ड्रिग निवारण अधिनियम के तहत चल रही है। बताया जा रहा है यह करप्शन 2015 से 2019 के बीच का है।

हरिय़ाणा के कई रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी और अधिकारी इस केस के रडार पर है।
अभी ईडी कार्रवाई चल रही है और हिमाचल के सोलन और बद्दी से भी इसके तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।