Follow Us:

शिमला सचिवालय के बाहर गरजे शिक्षित बेरोजगार

|

 

  • सरकार को याद दिलाई रोजगार देने की गारंटी

  • आउटसोर्स पर हो रही भर्तियों का भी किया विरोध

Shimla: एक लाख नौकरियां देने की गारंटी को लेकर सत्ता में आई प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ बेरोजगार सड़कों पर उतर आया है। शिमला सचिवालय के बाहर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन कर सरकार को एक साल में एक लाख नौकरियां देने की गारंटी याद दिलाई और कहा कि पिछले दो साल से नौकरियां लटकी पड़ी है एक भी नई नौकरी की अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है केवल कैबिनेट बैठक में नौकरियां मंजूर हो रही है धरातल पर उसकी नोटिफिकेशन नहीं निकली है।

शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारों की फ़ौज बढ़ती जा रही है। सरकार सरकारी नौकरियों की बात तो करती है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भर्ती हुई नहीं है। बेरोजगार युवा हताश और निराश है। राज्य चयन आयोग फंक्शनल नहीं हुआ है। सेवानिवृत लोगों को फिर से नौकरी दी जा रही है और बेरोजगार युवा सड़कों पर है। सरकार अपने चहेतों को आउटसोर्स आधार पर भर्ती कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आउटसोर्स आधार पर भर्तियां बंद होनी चाहिए।