वैसे तो शिक्षक का फर्ज छात्रों का मार्गदर्शन करना और काबिल बनाना होता है। लेकिन बदलते जमाने के साथ अब शिक्षक छात्रों का भविष्य बनाने के बजाय उनके हाथों को पर्सनल कामों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है। जिसमें दो शिक्षिकाएं अपने पर्स- बैग को नन्हें बच्चों से उठवाते दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्राइमरी स्कूल का है। 16 दिन की जांच के बाद इस शर्मनाक मामले का खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बच्चों से पर्स-बैग उठवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
प्रदेश में इस तरह के बढ़ते मामले चिंता का विषय है जो कहीं न कहीं प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करती है।