Follow Us:

शिक्षा विभाग का फैसला- सर्दियों की छुट्टियां और दूसरे शनिवार की छुट्टी होंगी रद्द

डेस्क |

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं के पाठयक्रम में कटौती करने की बजाय अब 30 फीसदी अधिक विकल्प प्रदान किए जाएगें। वार्षिक परीक्षाओं में 70 फीसदी सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा बाकी का 30 फीसदी सिलेबस बच्चों को पढ़ाया जाएगा और इस सिलेबस को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जोड़ा जाएगा।

बैठक में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया है। वहीं, स्‍कूल खुलने पर दूसरे शनिवार(सैकंड सैटरडे) की छुट्टी नहीं होगी। स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं मार्च में ही होंगी और प्रेक्टिकल अप्रैल में होंगे। वहीं, ख़बर है कि प्रणब दा के निधन के बाद 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस को विश्व शिक्षक दिवस के साथ मनाया जाएगा।