लाहुल-स्पीति में हुए मिड डे मील के चावल घोटाले को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने एक हफ्ते के भीतर काजा के एसडीएम से रिपोर्ट तलब की है। निदेशालय ने इससे पहले भी रिपोर्ट भेजने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजी गई।
शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग की रिपोर्ट में मिड डे मील के 5000 क्विंटल चावल के घोटाले की बात सामने आई थी। लाहौल-स्पीति में एसडीएम के पास ही उपनिदेशक शिक्षा का कार्यभार है, इसलिए उनको ही पूरे मामले की एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
स्पीति घाटी के सैकड़ों स्कूली बच्चों को करीब दो साल तक मिड-डे मील में चावल का कोटा नहीं दिया गया। इस मामले में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दूसरी बार संबंधित एजेंसियों को रिमाइंडर भेजकर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। निदेशालय ने इस मामले को लेकर एसडीएम काजा, सिविल सप्लाई कारपोरेशन और फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किए थे। नोटिस में अप्रैल 2014 से सितंबर 2016 तक हुई सप्लाई का पूरा ब्यौरा तलब किया गया है। चावल की सप्लाई करने वाली एजेंसी से लेकर स्कूल प्रभारियों तक इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।