Follow Us:

गिरी गंगा से कुप्पड़ तक बनेगा रोपवे, देवरीघाट में बढ़ेगा पर्यटन: रोहित ठाकुर

|

• जुब्बल-कोठखाई में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का विकास और खेलों को बढ़ावा

• देवरीघाट और धार में युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं और ₹1 लाख की सहायता

• गिरी गंगा–कुप्पड़ रोपवे सहित करोड़ों की परियोजनाओं का खुलासा

पराक्रम चंद, जुब्बल-कोटखाई-नावर 


हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोठखाई-नावर में आयोजित दो प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और खेलों के महत्व को रेखांकित किया।
उनके दौरे की शुरुआत देवरीघाट से हुई, जहाँ नवयुवक मंडल गुजान्दली द्वारा आयोजित जीपीएल सीजन 7 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में क्रिकेट के लिए मैदानों की कमी के बावजूद इस तरह के प्रयास प्रशंसनीय हैं।

उन्होंने कहा कि टिक्कर नावर क्षेत्र, जिसे एक समय कच्ची सड़कों के लिए जाना जाता था, अब पक्की और गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जुड़ गया है। उन्होंने जानकारी दी कि देवरीघाट-टिक्कर सड़क को ₹9.66 करोड़ की लागत से NABARD के तहत प्रस्तावित किया गया है और स्वीकृति के बाद कार्य शीघ्र शुरू होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि देवरीघाट क्षेत्र, जो गिरी गंगा और कुप्पड़ पर्वत से सटा हुआ है, प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और इसलिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इसके तहत गिरी गंगा से कुप्पड़ तक रोपवे निर्माण का सर्वे भी किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने नवयुवक मण्डल गुजान्दली को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की।

अपने दौरे के दूसरे चरण में वे अपने गृह पंचायत धार पहुंचे, जहाँ उन्होंने “शान ए धार जमींदार” वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया। यहां लीजेंड वर्ग में 18 और ओपन वर्ग में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें गृह क्षेत्र में युवाओं के बीच शामिल होकर गर्व हो रहा है।
उन्होंने बताया कि धार जमींदार वॉलीबॉल टीम से उनका पारिवारिक जुड़ाव रहा है और उनके स्वर्गीय पिता जगदीश ठाकुर भी इसी टीम से जुड़े थे।

खेलों के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे और दुर्व्यसनों की चपेट में आ रही है, और ऐसे में खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि धार पंचायत का विकास उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकता है और पिछले दो वर्षों में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ है।

उनके अनुसार अब तक 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, 4 लाख से हाईमास्ट लाइट, 8.57 लाख की सौर ऊर्जा लाइट्स, ₹14.50 करोड़ की कोहलाड़ा-अंटी सड़क, ₹35 लाख की बैरली रोड मेटलिंग, और ₹80 लाख की जुब्बल-धार रोड की री-टारिंग का काम पूरा हुआ है।
इसके अलावा, 75 लाख रुपये की राशि पहाड़ गाँव में आपदा राहत के तहत व्यय की गई है और डाबरी रोड को विधायक प्राथमिकता में डालकर जल्द स्तरोन्नत किया जाएगा

इस अवसर पर भी उन्होंने नवयुवक मंडल धार को ₹50,000 देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा सौटा, एसडीएम गुरमीत नेगी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।