नशा पहाड़ी प्रदेश के लिए चुनौती बन चुका है। नशा अब युवा पीढ़ी को नाश की तरफ़ धकेल रहा है। इसी नशे को लेकर सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शिमला के बचत भवन में नशे की समस्या, चुनोतियां और समाधान विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों, डॉक्टर्स, प्रोफेसर्ज, शिमला के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, विद्यार्थियों और शहर के परब लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरक़त की।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का युवा लगातार नशे की गिरफ्त में फंस रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी को खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इस दिशा में सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी संयुक्त अभियान चलाए जा रहे है। इनके अलावा सभी को इस बुराई से लड़ने होगा। तभी इसको जड़ से ख़त्म किया जा सकता है।