Follow Us:

शिक्षा मंत्री के OSD ने तोड़े सर्विस रूल, कांग्रेस ने की शिकायत

पी. चंद, शिमला |

पॉलिटिकल साइंस के प्रवक्ता व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी मामराज पुंडीर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे है। इस बाबत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस समिति की तरफ से दी गई शिकायत में पुंडीर पर आरोप लगाया गया है कि सरकारी कर्मचारी रहते हुए वह सक्रिय रूप से सत्तासीन भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं।

वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार अभियान छेड़े है। जो सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने के साथ ही सर्विस रूल्स के भी खिलाफ है। कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमता ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मामराज पुंडीर को तुरंत संस्पेंड कर ओएसडी पद से हटाएं और विभागीय जांच कर लीगल एक्शन लें।

उधर, शिक्षा मंत्री के ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने कोई प्रचार नहीं किया। यह सब विरोधियों की साजिश है। उनका फेसबुक एकाउंट साजिशन हैक किया गया है। जिसकी शिकायत पहले ही पुलिस में की जा चुकी है।