किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में बीती रात से ताज़ा बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी के चलते तापमान लुढ़क गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते किन्नौर में हो रही बर्फ़बारी के चलते जिला प्रशासन ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। स्पिति में बर्फ़बारी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों के आने रोक लगा दी है। रोहतांग पहले ही बंद कर दिया गया है। प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है। निचले क्षेत्रों में बारिश तो चोटियों में हिमपात हो रहा है।
वहीं, किन्नौर ज़िले के छितकुल में करीब तीन फुट, रक्षच्छम, कल्पा, बारंग में एक फुट से अधिक जबकि रिकांगपिओ में भी आधा फुट तक ताजा हिमपात हुआ है। जिले के कई इलाकों में बिजली, पानी और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।
ऊपरी शिमला में भी हुई बर्फ़बारी