Follow Us:

शिक्षण संस्थान तो खुल गए, लेकिन गाइडेंस के लिए नहीं पहुंचे छात्र

मृत्युंजय पुरी |

सरकार की गाइडलाइन्स के बाद प्रदेश में शिक्षण संस्थान तो खुल गए। लेकिन अभिभावकों और छात्रों में स्कूल जाने को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर तो खूब स्कूल खोलने की तारिफ़ हो रही है लेकिन ज़मीनी स्तर पर कहें तो इसका असर पहले दिन काफी नेगेटिव दिखाई दिया। सोमवार को स्कूल खुलने पर कई जगहों पर छात्र मार्गदर्शन के लिए स्कूल नहीं पहुंचे। कई जगहों पर इक्का-दुक्का ही छात्र स्कूल पहुंचने की ख़बर है।

धर्मशाला बॉयस स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमने पूरे प्रिविजन से ऑनलाइन छात्रों को समझाया है। शिक्षकों के साथ बैठक हो चुकी है औऱ पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। आज पहला दिन है जिसके चलते आज यहां कोई बच्चा नहीं आया है। SOP और सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कन्सेंट के बाद छात्र स्कूल में आ सकेंगे। 30 सितंबर तक ऐसे ही रूल फॉलो करने को कहा गया है। इस बीच अगर सरकार या विभाग के कोई निर्देश आएंगे तो उसके अनुसार चला जाएगा।