शिमला शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्ट्स को रफ़्तार देना शुरू कर दिया है। बीते एक साल में शिमला शहर में 100 करोड़ के विभिन्न सौंदर्य करण और जन सुविधाओं के कार्य पूरे कर लिए हैं और केंद्र सरकार की तरफ से 130 करोड़ की राशि और जारी हो गयी है। जिससे शिमला शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। सचिव शहरी विकास रजनीश ने सर्कुलर रोड छोटा शिमला से, लिफ्ट विक्ट्री टनल लक्कड़ बाजार से संजौली तक बनने वाले प्रोजेक्ट को लेकर निरीक्षण किया।
सचिव शहरी विकास रजनीश ने बताया कि शिमला शहर में लोगों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में जंहा लोगों को जाम, पार्किंग और पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसलिए स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर में पार्किंग बनाना, पैदल चलने के रास्ते और सड़क के साइड चलने के रास्ता बनाना, लिफ्ट के पास स्वचालित सीढ़िया, स्काई वॉक्स बनाने को लेकर 48 प्रोजेक्ट एक किट बनाकर चिन्हित किये गए हैं जिन्हें समय पर पूरा करने का काम किया जाएगा।