विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रैत से ततवानी सड़क निर्माण पर आठ करोड़ खर्च किए जाएंगे ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि गढ़ माता मंदिर की सड़क को सुधार कर मच्छयाल से जोड़ा जाएगा इसके साथ ही भैरू गाँव की सड़क को मकरोटी गाँव के लिए पुल बना कर जोड़ा जाएगा।
सोमवार को नरेटी में सीनियर सिटीजन तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा शाहपुर के विकास के लिए हरसंभव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा हर घर नल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेटी क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए दो करोड़ 22 लाख की लागत से ट्यूबवेल स्थापित किया जाएगा।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि नरेटी में विद्युत की बेहतर सुविधा के लिए 250 वॉट का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा इसके साथ ही नरेटी गांव के श्मसान घाट तक सड़क
इससे पहले नरेटी पंचायत प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक केवल सिंह पठानिया को सम्मानित भी किया तथा मनाली की तर्ज पर चम्बी में होट बैलून चम्बी मैदान में आरंभ करवाने तथा पर्यटन को विकसित करने की दिशा में उठाए गए कदमों के विधायक का आभार भी व्यक्त किया।